Crime in Haryana: बस स्टैंड पर नकाबपोश चोरों का तांडव, 10–12 दुकानों के ताले तोड़ की लाखों की चोरी
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 11:47 AM (IST)
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): रेवाड़ी जिले के खोल थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरी बस स्टैंड पर देर रात नकाबपोश चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक के बाद एक करीब 10 से 12 दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये का सामान व नगदी चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए। चोरों ने हार्डवेयर, मेडिकल स्टोर, लाइब्रेरी, गारमेंट्स और साइकिल की दुकानों सहित कई प्रतिष्ठानों के ताले तोड़े।
दुकानदारों के अनुसार चोरी की इस वारदात में करीब तीन लाख रुपये की नगदी के साथ-साथ कीमती सामान भी ले जाया गया है।जानकारी के मुताबिक वारदात से पहले चोरों ने दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन काटने का प्रयास किया। बावजूद इसके चोरी की पूरी घटना कैमरों में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश चोर कटर के साथ वारदात को अंजाम देते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।
सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो टूटे ताले और बिखरा सामान देखकर चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही खोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से खोरी बस स्टैंड क्षेत्र के दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है। दुकानदारों ने पुलिस से रात की गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।