Haryana News: सिरसा में 250 एकड़ में फैली पराली को लगाई आग, आस-पास के खेतों तक पहुंची लपटें
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 03:13 PM (IST)
सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा के गांव बाजेका में खेत में रखी धान की पराली में भीषण आग लगने की खबर है। यह घटना रात के दौरान हुई जिसमें लगभग 250 एकड़ क्षेत्र में फैले 5,000 क्विंटल से अधिक धान की पराली को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि पराली में आग किसी शरारती तत्व द्वारा लगाई गई है। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि वे तेजी से आसपास के खेतों तक फैलने लगीं, जिससे एक बड़ा संकट खड़ा हो गया था
इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़िया आग पर काबू पाने के लिए पहुंची। दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की गईं। आग की भीषणता को देखते हुए, दमकल कर्मचारियों को इसे बुझाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। कई घंटों की कड़ी मेहनत और रात भर के प्रयासों के बाद, दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन किसानों को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है, क्योंकि उनकी पराली जलकर राख हो गई।
प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और शरारती तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने किसानों से सतर्क रहने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने की अपील की है।
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारी प्रलाहद कुमार ने बताया कि गांव बाजेकां के खेत में आग लगने की सूचना मिली थी जिस पर वह फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर आई है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।