हाउस में लगी भयानक आग, सारा सामान जलकर हुआ राख... 5 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 06:11 PM (IST)

रोहतक(दीपक): झज्जर रोड स्थित एक पुराने फर्नीचर हाउस में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में गोदाम और शोरूम में रखा सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कुल चार गाड़ियाँ मौके पर पहुँची और कई घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक भारी नुकसान हो चुका था।

फर्नीचर हाउस के मालिक और रोहतक निवासी संजय पुनियानी ने बताया कि यह प्रतिष्ठान करीब 30 साल पुराना है और वर्षों से क्षेत्र में पहचान बनाए हुए था। देर रात अचानक धुआँ उठता देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उन्हें और फायर विभाग को दी। संजय के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि अंदर रखा महंगे दरवाजे प्लाई, लकड़ी का कच्चा माल, मैटेरियल और तैयार सामान बचाने का कोई मौका नहीं मिल सका।

फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया है। उन्होंने बताया कि प्लाई व लकड़ी  आग ने बहुत तेजी से विकराल रूप ले लिया। आग बुझाने के दौरान फायर कर्मियों को धुआँ और गर्मी की वजह से कई बार अंदर घुसने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने बिना रुके ऑपरेशन जारी रखा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने के समय दुकान बंद थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान बेहद बड़ा है। संजय पुनियानी ने बताया कि आग में लगभग 5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें तैयार फर्नीचर के अलावा मशीनें और अन्य सामग्री भी शामिल है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से उचित सहायता की मांग की है ताकि वह अपना व्यवसाय दुबारा से शुरू कर सके ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static