हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क व भाषा विभाग में भारी फेरबदल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 06:12 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): सूचना,जनसंपर्क व भाषा विभाग हरियाणा में भारी फेरबदल हुआ है। अतिरिक्त निदेशक राजीव खोसला को जल्दी लगाए जा सकतें हैं। प्रोजेक्ट डायरेक्टर-सूत्रों के अनुसार राजीव खोसला की सेवाएं सरकार लेने के लिए उन्हें री एम्प्लॉईमेंट स्कीम के तहत वापसी रख सकती है। जल्दी ही आदेश जारी हो सकते हैं।

दरअसल, राजीव खोसला 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए हैं। हरियाणा लोक संपर्क विभाग की उन्होंने लंबी अवधि तक सेवा की है। उनके अनुभव व पत्रकारों से तालमेल का लाभ सरकार को मिल सकता है। इसलिए भविष्य में सरकार उनकी सेवा ले सकती है। सूचना जनसंपर्क व भाषा विभाग में डॉ वेदप्रकाश जॉइंट डायरेक्टर की विज्ञापन विभाग व फि़ल्म डिवीजन में वापसी हुई है।

वंदना शर्मा डिप्टी डायरेक्टर विज्ञापन फि़ल्म सेक्शन, अनिता दत्ता डिप्टी डायरेक्टर को प्रेस सेक्शन, फोटो सेक्शन व मुख्यमंत्री कार्यालय, उवर्शी रंगा डिप्टी डायरेक्टर को जेडीए 2 के साथ, नीरज भल्ला डिप्टी डायरेक्टर को प्रिंट मीडिया सेक्शन, ऑटो सेक्शन, सतीश मेहता डिप्टी डायरेक्टर को जे डी ए 2 के साथ लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static