Murder in Sonipat: हरियाणा में योगा टीचर के बाद अब मेथ टीचर की हत्या, पैसे के लेन-देन के चलते दी दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 01:41 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ का बढ़ता जा रहा है। आए दिन हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं। पहले हरियाणा में योगा टीचर की हत्या की गई थी अब गोहाना के गांव कसांडी में निजी स्कूल में अध्यापक संदीप की हत्या कर दी। मृतक संदीप की बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। उसके बाद संदीप ने इलाज के दौरान खानपुर पीजीआई में दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके बेटे मृतक संदीप ने गांव के रहने वाले एक युवक मोनू उर्फ़ धोला को कुछ दिन पहले अपने क्रेडिट कार्ड से 35 हजार रुपए दिए थे। युवक ने संदीप को 30 हजार वापस भी कर दिए थे लेकिन पांच हजार को लेकर संदीप उसे बार-बार देने को कह रहा था लेकिन वो वापस नहीं दे रहा था। इसी की रंजिश रखते हुए गांव के ही रहने वाले युवक ने सात आठ युवकों के साथ मिलकर उसकी लाठी डंडो से पीट कर हत्या कर दी। 

एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि कसण्डी गांव का रहने वाला युवक संदीप प्राइवेट स्कूल में मेथ का टीचर था और कल शाम को गांव के पास जिम में गया हुआ था, वापस लौटते समय उसकी पीट-पीट कर हत्या की गई है जिसमें कई युवकों के नाम सामने आए है। इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक की जांच में पैसे का लेन-देन सामने आया है जिसके चलते हत्या की गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static