HC का फैसला: चंडीगढ़ में मेयर चुनाव किए गए स्थगित, जानिये कब होंगे इलेक्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 07:52 AM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में नगर निगम के चुनाव को फिलहाल टाल दिया गया है। इसे लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने आज यानी 20 जनवरी सोमवार को  चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर फैसला सुनाया है। पहले यह चुनाव  24 जनवरी को होने वाले थे, जिन्हें फिलहाल के लिए अभी स्थगित कर दिया गया है। अब हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि नगर निगम के चुनाव 29 जनवरी के बाद कराए जाएं।

जानकारी के मुताबिक, वर्तमान मेयर कुलदीप कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी उनका कार्यकाल 20 फरवरी को पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा था कि कार्यकाल पूरा होने के बाद ही चुनाव होने चाहिए। हालांकि कोर्ट ने कहा है कि पिछले चुनाव 30 जनवरी को हुए थे इसलिए चुनाव 29 जनवरी के बाद कराए जाएं।

दूसरी तरफ भाजपा के नेता सीनियर नेता संजय टंडन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। बीजेपी ने मेयर पद के लिए हरप्रीत कौर बबला, सीनियर डिप्टी मेयर बिमला दुबे और डिप्टी मेयर लखबीर सिंह बिल्लू के नाम फाइनल किए हैं।

चंडीगढ़ में कांग्रेस और आप पार्टी  मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। मेयर पद के लिए आप की छह महिला पार्षदों ने अपनी दावेदारी पेश की है। आम आदमी पार्टी में टिकट की दौड़ में प्रेम लता, जसविंदर कौर व अंजू कत्याल सबसे आगे चल रही हैं। जबकि कांग्रेस से सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए जसबीर सिंह बंटी और डिप्टी मेयर के लिए तरुणा मेहता ने नामांकन भरा है। कांग्रेस प्रधान एचएस लक्की का कहना है कि, गठबंधन ही चुनाव जीतेगा। वहीं चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी के पास कुल 15 पार्षद हैं, जबकि कांग्रेस के पास 8 और आप के पास 13 पार्षद हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static