Haryana Salary Hike: हरियाणा में मेयरों की बल्ले-बल्ले, बढ़ा मानदेय, जानें कितनी होगी सैलरी ?
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 09:52 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के पंचकूला में मंगलवार को 10 नगर निगमों के मेयर, 28 नगर पालिका-परिषद के प्रधान और 687 वार्डों के पार्षदों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान सीएम सैनी ने निकायों के लिए 587 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की। साथ ही नगर पालिका की सेवाओं को और सुगम बनाने के लिए ई-समाधान ऐप, अर्बन कनेक्ट ऐप और निकायों से जुड़ी वेबसाइट लॉन्च की गईं।
वहीं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने मेयर का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सीएम नायब सिंह सैनी ने मेयर का मानदेय 30 हजार रुपये कर दिया है। सीनियर डिप्टी मेयर को अब 25 हजार रुपये मिलेंगे, जबकि डिप्टी मेयर का मानदेय 20 हजार रुपये होगा। इसी तरह नगर परिषद के प्रधान को 18 हजार रुपये, नगर पालिका के प्रधान को 15 हजार रुपये और उप प्रधान को 12 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। पार्षदों का मानदेय भी बढ़ाया गया है।
पहले इतना मिलता था मानदेय
पहले मेयर को 20,500 रुपये मासिक मानदेय मिलता था। इसी प्रकार सीनियर डिप्टी मेयर को 16,500 रुपये, डिप्टी मेयर को 13,000 रुपये और पार्षदों को 10,500 रुपये मानदेय मिलता था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)