कहां से आता है कचरा और कैसे होता है निपटान, जानकारी जुटाने के अधिकारियों को निर्देश

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 06:59 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ करते हैं। शुक्रवार को आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मुख्य मार्गों पर किसी भी प्रकार का गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट नहीं रखा जाए। उन्होंने कहा कि इन स्थानों से तुरंत जीवीपी को अंदरूनी हिस्सों में स्थानांतरित किया जाए और जहां संभव हो, जीवीपी को पूरी तरह से हटाया जाए।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


बैठक में निगमायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि घरों, कमर्शियल संस्थानों, मार्केट, फल और सब्जी मंडी, स्ट्रीट वेंडर आदि से कचरा एकत्रित करने वाले व्यक्ति या फर्म की पूरी जानकारी तैयार की जाए। इसमें यह दर्ज किया जाए कि वे कचरे को कहां ले जाते हैं और उसका किस प्रकार निपटान करते हैं। साथ ही रैग पिकर्स को ‘नमस्ते योजना’ के तहत पंजीकृत किया जाए।


उन्होंने स्वच्छ सिटी और सीएचएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया, ताकि समयबद्ध कार्यों को सुनिश्चित किया जा सके। इसके अतिरिक्त, दिवाली से पहले मार्केट क्षेत्रों और सडक़ों पर पर्याप्त लाइट व्यवस्था और सौंदर्यकरण करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। नगर निगम की यह पहल न केवल शहर को स्वच्छ बनाएगी बल्कि शहरवासियों के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएगी।

 

हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम गुरुग्राम शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। निगम की स्वच्छता टीमें प्रतिदिन शहर की सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई के साथ ही गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट (जीवीपी) और सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट से कचरा उठाने का काम सुनिश्चित कर रही हैं। इसके साथ ही पेड़ों की छंटाई का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है। वहीं इंजीनियरिंग टीमें सडक़ों को गड्ढामुक्त करने और रिकारपेटिंग का कार्य कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static