गुजरात और जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी: Haryana के जिले से शुरू हुई नई ट्रेन, यहां देखें टाइमिंग और किराया...

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 01:39 PM (IST)

डेस्कः भारतीय रेलवे लगातार देश के हर कोने में रेल के जरिए पहुंचने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए यात्रा को बेहतर और तेज बनाने के लिए नई पहल कर रही हैं। इसी कड़ी में अब हरियाणा के गुरुग्राम जिले को नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है। ये ट्रेन गुजरात के साबरमती स्टेशन से चलकर राजस्थान के जयपुर होकर हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचेगी। यह नई वंदे भारत ट्रेन 5 अक्टूबर 2025 से अपना संचालन शुरू कर चुकी है। ये ट्रेन गुजरात के साबरमती से चलेगी और राजस्थान के प्रमुख शहरों से होकर गुजरकर गुरुग्राम पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से गुजरात और राजस्थान का यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सफर आसान हो जाएगा। 

नई वंदे भारत ट्रेन का समय

नई वंदे भारत ट्रेन का परिचालन पश्चिम रेलवे के तहत हो रहा है। यह ट्रेन स्पेशल वंडे भारत ट्रेन के रूप में चल रही है, जिसका नंबर 09401 है। यह ट्रेन साबरमती स्टेशन से शाम 5:30 बजे रवाना होती है और अगली सुबह 8:25 बजे गुरुग्राम पहुंचती है। इस पूरे सफर को लगभग 14 घंटे 30 मिनट है। वंदे भारत ट्रेन में शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन की सेवा भी उपलब्ध रहती है। यात्रियों को सफर के दौरान आराम और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है।

ट्रेन के कुल 8 स्टॉप

इस ट्रेन का मार्ग गुजरात, राजस्थान और हरियाणा के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरता है। ट्रेन के कुल आठ स्टॉप हैं, जिनमें मेहसाणा जंक्शन, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर और रेवाड़ी शामिल हैं।  

यात्रियों के लिए सलाह

नई वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की टिकट पहले से बुक कर लें क्योंकि यह ट्रेन वनवे विशेष सेवा के रूप में चलाई जा रही है और सीटें सीमित हैं।

नई वंदे भारत ट्रेन का किराया

  • पहली श्रेणी यानी एसी चेयर कार में टिकट का किराया लगभग 2250 रुपये है। 
  • दूसरी श्रेणी यानी एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार, जिसकी कीमत 4145 रुपये तक है।

कैसे बुक करें टिकट 

भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC पर नई वंदे भारत ट्रेन की ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर काउंटर से भी टिकट प्राप्त की जा सकती है। वहीं, यात्रा के दिन स्टेशन पर पहुंचते समय कोविड-19 या अन्य सुरक्षा नियमों का पालन करना आवश्यक है ताकि सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static