शहर की सफाई व्यवस्था की जांच करने पहुंचे MCG कमिश्नर, देखें क्या मिले हालात

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 02:27 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोमवार को निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर स्थित सर्विस लेन का निरीक्षण किया। उन्होंने राजीव चौक से लेकर शंकर चौक तथा शंकर चौक से हीरो होंडा चौक तक सफाई कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्य चौराहों पर मौजूद रेहड़ी-पटरी, खोखे आदि के अतिक्रमण को तुरंत हटाएं और सर्विस लेन पर पड़े कूड़े व मलबे को साफ करवाएं। निगमायुक्त ने स्पष्ट कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मुख्य सड़कों पर किसी भी प्रकार का कूड़ा या मलबा नहीं होना चाहिए। साथ ही, सड़कों के किनारों और झाड़ियों में फंसे पॉलीथीन व अन्य कचरे को भी पूरी तरह हटाया जाए ताकि शहर की सफाई व्यवस्था में कोई कमी न रहे।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 



इसी क्रम में संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार ने जोन-1 क्षेत्र, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार ने जोन-2, संयुक्त आयुक्त डॉ. जयवीर यादव ने जोन-3 और संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक ने जोन-4 क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने फील्ड टीमों के साथ मिलकर सफाई व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।



निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि सभी संयुक्त आयुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन अपने-अपने जोन में मौके पर उपस्थित रहें और स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि नागरिकों के सहयोग से गुरुग्राम को एक स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त और सुंदर शहर बनाने के लिए निरंतर कार्य जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static