सफाई व्यवस्था दुरूस्त न मिलने पर एजेंसी पर लगाया जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 09:52 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने वीरवार को जोन-4 क्षेत्र का दौरा किया तथा सफाई व्यवस्था के औचक निरीक्षण के दौरान संबंधित एजेंसी सुखमा एंड संस पर 18 हजार रुपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

वीरवार को संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेन्द्र कुमार के साथ जोन-4 क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर रहे थे। जब वे जोन-4 के बी क्षेत्र में पहुंचे तो वहां पर कई जगह कूड़ा पड़ा हुआ मिला। इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारी एवं संसाधन भी मौके पर नहीं पाए गए। एजेंसी को जारी किए गए जुर्माना नोटिस के अनुसार निरीक्षण के दौरान ऐसा प्रतीत हुआ कि क्षेत्र में एजेंसी द्वारा कई दिनों से सफाई कार्य पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

 

क्षेत्र के सेक्टर-75ए, दरबारीपुर से खेडक़ी दौला रोड़ सहित अलग-अलग 9 स्थानों पर कूड़ा पाया गया, जिसके चलते एजेंसी पर प्रति स्थान 2000 रूपए के हिसाब से 18000 रूपए का जुर्माना लगाया गया है। संयुक्त आयुक्त ने एजेंसी प्रतिनिधियों से कहा कि वे इन स्थानों पर पड़े कूड़े को तुरंत प्रभाव से साफ कराएं और पूरे क्षेत्र में नियमित सफाई सुनिश्चित करें। जनहित में इसे अति महत्वपूर्ण समझा जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी करने पर एजेंसी के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static