मशीन से सफाई करने में बरती लापरवाही, एजेंसी पर ठोका जुर्माना

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 03:37 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शहर में मशीन से सफाई करने के दौरान भी एजेंसी और उसके कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। आज जब नगर निगम अधिकारी अचानक जांच के लिए निकले तो उन्होंने न केवल मशीन के जरिए सफाई कर रहे कर्मचारियों को फटकार लगाई बल्कि स्वीपिंग मशीन संचालन एजेंसी पर जुर्माना भी लगाया है। यह कार्रवाई नगर निगम गुड़गांव के जॉइंट कमिश्नर-4 सुमित कुमार ने की है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।


सोमवार को जॉइंट कमिश्नर सुमित कुमार व सीनियर सैनिटेशन इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार जोन-4 क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सफाई कर्मचारियों तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली की जांच की तथा सुपरवाइजरों व असिस्टेंट सैनिटेशन इंस्पेक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने ओल्ड एसपीआर से वाटिका चौक तक सड़क के दोनों साइड, न्यू एसपीआर घाटा चौक से वाटिका चौक, राजेश पायलट रोड़ एवं सेक्टर-65, 66 रोड सहित आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रोड के बाईं साइड में अधिक मात्रा में मिट्टी जमी हुई है। साथ ही सड़क पर मिट्टी उड़ रही है, जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इस रोड पर या तो एजेंसी द्वारा कार्य नहीं किया गया या फिर स्वीपिंग मशीन के बाईं साइड का ब्रश रोड पर नहीं टिक रहा है। इसके कारण रोड पर सफाई की हालत काफी खराब है।


जाॅइंट कमिश्नर सुमित कुमार ने बताया कि एजेंसी की लापरवाही के कारण एनजीटी के आदेशों की भी अवहेलना हो रही है एवं नगर निगम गुड़गांव की छवि भी खराब हो रही है। इसके मद्देनजर स्वीपिंग मशीन संचालन एजेंसी वीएन इंजीनियरिंग पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं कि एक सप्ताह के अंदर उक्त सभी सड़कों की पूर्णत: सफाई सुनिश्चित करके रिपोर्ट फोटो सहित कार्यालय में भिजवाई जाए। अगर एजेंसी ऐसा नहीं करती है, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


आपको बता दें कि नगर निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग द्वारा सभी जॉइंट कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन अपने-अपने जोन में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति तथा सफाई संसाधनों व वाहनों की उपलब्धता की जांच करके रिपोर्ट लेंगे। इसके साथ ही औचक निरीक्षण करके सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही कोताही पाए जाने पर संबंधित एजेंसी के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static