धूल नियंत्रण और प्रदूषण रोकथाम के लिए एक्शन मोड में आई एमसीजी

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 08:41 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): वायु प्रदूषण नियंत्रित करने और शहर में धूल उड़ने को रोकने के लिए नगर निगम एक्शन मोड में आ गया है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया के निर्देश पर शहर में सडक़ों की नियमित मैकेनााइज्ड सफाई और शोधित पानी के छिड़काव की व्यवस्था की गई है। यह कार्रवाई वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत की जा रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

एमसीजी की 18 स्वीपिंग मशीनें रात व दिन के समय मुख्य सडक़ों की धूल हटाने में लगी हैं। सडक़ों के किनारों और मलबा प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सफाई दल तैनात किए गए हैं ताकि धूल को तुरंत हटाया जा सके। साथ ही, निगम के टैंकरों द्वारा सडक़ों और खुले धूल वाले इलाकों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से प्राप्त शोधित पानी का छिडक़ाव लगातार किया जा रहा है।

 

एमसीजी की टीमें 24 घंटे प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। इसके लिए सहायक सफाई निरीक्षक और सैनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स की टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। टीमों ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 219 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं और उन पर 1,10,950 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, अवैध कचरा और मलबा डंपिंग करने वाले 4 वाहनों को जब्त किया गया है तथा 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

 

निगम के टैंकरों ने वीरवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में धूल नियंत्रण के लिए शोधित पानी का छिडक़ाव किया। इनमें मुख्य रूप से कार पार्किंग विकास सदन और लघु सचिवालय, सेक्टर-5 गोल चक्कर से कृष्णा चौक, कृष्णा चौक से रेजांगला चौक, सेक्टर-%&1/40 डिवाइडिंग रोड़, सेक्टर-21 व 22 इंटरनल रोड, बसई रोड, सेक्टर-57 सुशांत लोक-& से राजेश पायलट चौक, वाटिका चौक से गुर्जर चौक, सुभाष चौक से हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक से वाटिका चौक, सेक्टर-46 मार्केट रोड, सोहना रोड़ सहित आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।

 

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि वायु प्रदूषण नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा न केवल सड़कों की मैकेनाइज्ड सफाई की जा रही है, बल्कि धूल उड़ने से रोकने के लिए हर संवेदनशील क्षेत्र में शोधित पानी का छिड़काव नियमित रूप से किया जा रहा है। प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। नगर निगम गुरुग्राम ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे खुले में मलबा या कचरा न डालें और प्रदूषण नियंत्रण के इस सामूहिक प्रयास में अपना सहयोग दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static