रेड जोन में गुड़गांव- हाइब्रिड मोड में चलेगी पांचवी तक कक्षाएं

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 11:07 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मंगलवार को एक बार फिर से शहर की हवा बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। शहर के  ग्वाल पहाड़ी, टेरीग्राम, सेक्टर- 51, व विकास सदन की हवा बेहद गंभीर श्रेणी में यानि रेड जोन में चली गई। पूरे दिन प्रदूषण कण हवा में ठहरे रहे है, जिससे आसमान में धुंध व धुएं जैसा गुबार बना रहा। अधिकारियों की मानें तो मंगलवार को ग्वाल पहाड़ी की एक्यूआई 302, टेरीग्राम- 329, सेक्टर- 51 312, विकास सदन की एक्यूआई- 337 बेहद श्रेणी में रिकार्ड हुई। जिससे पूरे दिन स्मॉग जैसा गुबार देखने को मिला। हाईवे सहित आम सड़कों पर भी वाहन चालकों को दिन में ही लाइट जलाकर यात्रा करनी पडी। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

हाइब्रिड मोड में चलेंगी कक्षाएं

एनसीआर क्षेत्र में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता व वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के प्रावधानों को सख्त किया गया है। डीसी अजय कुमार द्वारा द्वारा जारी आदेशों के तहत जिले के सभी स्कूलों में कक्षा पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित की जानी चाहिए। बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। जिसके अंतर्गत कक्षा पांचवी तक की पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से की जा रही है।

 

आंखों में जलन गले में खराश

स्थानीय निवासियों की मानें तो गंभीर प्रदूषण स्तर के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतों के साथ आंखों में जलन व गले में खराश आदि की दिक्कतों से जूझना पडा। सबसे ज्यादा समस्या दिल व अस्थमा मरीजों को रही है। बताया गया है कि ज्यादा गंभीर मरीज बाहर रहने के बजाय घरों में ही रहने को मजबूर है।  

 

कहां कितना रहा प्रदूषण स्तर

- विकास सदन की एक्यूआई- 337 गंभीर

- सेक्टर- 51 एक्यूआई- 312 रेड जोन मे

- टेरीग्राम- एक्यूआई- 329 रेड जोन में

- ग्वाल पहाड़ी- एक्यूआई 302 रेड जोन में


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static