सेक्टर-55, 56 व सुशांत लोक-2 में MCG की कार्रवाई, अतिक्रमण हटाया
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 06:24 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम अभियान के तहत नगर निगम गुरुग्राम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को निगम की स्ट्रीट वेंडिंग प्रबंधन टीम ने सेक्टर-55, 56 और सुशांत लोक-2 सहित आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
अभियान के दौरान टीम ने रेहड़ी-पटरी, खोखे, टपरी नुमा व शेड नुमा स्ट्रक्चर और ढाबों सहित विभिन्न प्रकार के अस्थाई ढांचे हटाए। अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया गया और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अभियान को लगातार चलाया जाएगा ताकि सडक़ों और फुटपाथों पर जनता को सुगम आवाजाही की सुविधा मिल सके।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार नगर निगम का लक्ष्य नागरिकों को सुगम यातायात और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जहां भी अतिक्रमण पाया जाएगा, वहां सख्ती से निपटा जाएगा।