सोसाइटी में ही बना दिया था अवैध मीटिंग हॉल, डीटीपी ने किया ध्वस्त

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 09:11 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शुक्रवार को डीटीपी दस्ते ने सेक्टर-77 स्थित एम्मार पाम हिल्स के आरडब्ल्यूए द्वारा ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के कॉमन एरिया पर पर बिना अनुमित बनाए गए एक अवैध मीटिंग हॉल को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा पार्ट- 2 में शामिल ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के सभी आरडब्ल्यूए को सूचित किया जाता है कि वे अपनी आम सभा की बैठकों में केवल अनुमति लेकर इस तरह की गतिविधियों में शामिल न हों। 

 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

खोजबीन के दौरान इस प्रक्रिया में स्वीकृत लेआउट योजना का उल्लंघन पाया गया। जिसें सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना किया जा रहा था। इसलिए सभी आरडब्ल्यूए को चेतावनी दी गई कि वे अपनी बैठक में इस तरह के निर्णय को मंजूरी न दें। इसके अलावा, आरडब्ल्यूए का उद्देश्य केवल मौजूदा बुनियादी ढांचे का रखरखाव करना है, जो किसी भी अधिनियम या कानून उन्हें स्वीकृत लेआउट योजना के अनुसार किसी भी हरित क्षेत्र या कॉमन एरिया में किसी भी उपयोग के लिए कोई भी संरचना बनाने की अनुमति नहीं देता है।

 

इस तोडफोड के दौरान बडी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड इकठ्ठा हो गई, लेकिन बडी संख्या में पुलिस बल मौजूद होने के कारण किसी तरह का कोई हंगामा व नारेबाजी नही हो सकी। ज्ञात हो कि सेक्टर-77 स्थित एम्मार पाम हिल्स शहर के पॉश इलाके व लाइसेंसी कालोनी में शुमार है। बावजूद इसके यहां पर अवैध हॉल का निर्माण कर दिया गया। अंत में टीम ने लोगों चेताया कि जल्द ही विभाग की ओर से ऐसी अन्य संरचनाओं के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static