स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा की स्मृति में मेडिकल कैंप आयोजित, विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुभाष सुधा ने की शिरकत
punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2024 - 05:21 PM (IST)
शाहाबाद(राजेश नावल्टी): शहर में महर्षि मारकंडेश्वर मंदिर में आदेश अस्पताल द्वारा रविवार को स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा स्मृति में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है। जिसमें राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर यह कैंप लगाया गया है और यह समाज को बहुत बड़ी देन है। यह कैंप उन लोगों की याद में लगाया जा रहा है, जिन्होंने देश के लिए बड़ी-बड़ी कुर्बानियां दी हैं। राज्य मंत्री कहा उन्होंने कलम के लिए अपने जीवन की कुर्बानियां दी, लेकिन कलम को पीछे नहीं हटने दिया।
ऐसे परिवार को हम प्रणाम करते हैं। उन्होंने कहा लाला जगत नारायण ने भी अपने जीवन की शहीदी दी है। हम उनको भी प्रणाम करते हैं।ऐसे ही हमें बड़े-बड़े कैंप लगाने चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी को इसका ज्ञान हो सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)