मेडिकल छात्रों को मिलेगी राहत, रजिस्ट्रेशन व प्रमाण पत्र के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर...घर बैठे मिलेगी सुविधा
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 10:08 AM (IST)
चंडीगढ़: हरियाणा के मेडिकल क्षेत्र से जुड़े छात्रों को रजिस्ट्रेशन व प्रमाण पत्र के लिए काउंसिल के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार बहुत जल्द रजिस्ट्रेशन के लिए उपचार नाम का एक सॉफ्टवेयर लॉन्च करने जा रही है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से हर छात्र घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन करवा सकेगा।
वर्तमान समय में छात्रों को पंचकूला या अन्य शहरों में जाना पड़ता है और कई-कई घंटे के बाद उनका नंबर आता है। इससे उनका समय भी बर्बाद होता है और मानसिक परेशानी से भी जूझना पड़ता है।
हरियाणा फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन बीबी सिंघल ने बताया राज्य में सात काउंसिल हैं जिनमें मेडिकल काउंसिल, डेंटल काउंसिल, नर्सिंग काउंसिल, आयुष काउंसिल, फार्मेसी काउंसिल, फिजियोथैरेपी काउंसिल और होम्योपैथी काउंसिल है। इन सभी विधाओं की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को इन काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है।
फार्मेसी में भी फाइलें काफी लंबित थी। कुछ फाइलें तो पांच से चार साल ज्यादा वक्त से पेंडिंग पड़ी थी। फार्मेसी में नई काउंसिल के गठन और नए अधिकारियों के आने से लंबित फाइलों पर काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। 80 फीसदी लंबित फाइलों का काम निपटा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया, बाकी बची फाइलों को अगले डेढ़ से दो महीने में निपटा दिया जाएगा।
इसके लिए उन्हें दफ्तर में जाना जरूरी है। इन परेशानियों को देखते हुए हरियाणा सरकार सभी काउंसिल को एक प्लेटफार्म पर लाने जा रही है। यानी एक पोर्टल पर सभी काउंसिल होंगी और एक ही पोर्टल से रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। उन्होंने बताया कि अगले एक से डेढ़ महीने में राज्य सरकार की ओर से पोर्टल लॉन्च कर दिया जाएगा। इससे इन छात्रों को काफी फायदा होगा। छात्र अपनी फाइल को ट्रैक कर सकेंगे। जब भी फाइल किसी विंडो से पास होगी तो तत्काल उनके मोबाइल पर संदेश आ जाएगा।
इससे उन्हें पता चल जाएगा कि उनकी फाइल कहां पर है और अब कितनी प्रक्रिया बची है। कई बार छात्रों को पता ही नहीं चलता था कि उनकी फाइल कहां पहुंची। यह जानने के लिए उन्हें बार-बार दफ्तर के भी चक्कर काटने पड़ते थे। उपचार पोर्टल में ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और दस्तावेजों की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। पोर्टल से पारदर्शिता भी आएगी।