डीसी से मिले मेवात विकास सभा के सदस्य, दोनों समुदाय के बीच सद्भाव बनाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 03:12 PM (IST)

नूंह (एके बघेल) : मेवात विकास सदस्यों की टीम सोमवार को जिला सचिवालय पर डीसी से मिलने पहुंची। नूंह हिंसा के बाद आज मेवात विकास सभा के सदस्यों की टीम में डीसी से मुलाकात की तथा उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। दिए गए ज्ञापन में मेवात विकास सभा ने कहा कि दोनों समुदाय के लोगों के बीच आपसी मतभेद भुलाकर सद्भाव बनाने हैं। मेवात विकाससभा के सदस्य व इतिहासकार सिद्दीक अहमद ने कहा कि 31 जुलाई को जिस तरह की घटना हुई मेवात के जितने भी संजीदा लोग हैं वह इसकी घोर निंदा करते हैं। उस हिंसा का सभी को बहुत बड़ा दुख है। हम इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नेताओं से भी मिले लेकिन उनके परिणाम सही नहीं आ रहे थे।
इसी को लेकर आज मेवात विकाससभा के सभी सदस्यों ने एक बैठक की और बैठक के बाद एक रास्ता निकाला की डीसी से मुलाकात की जाए और अपनी बात डीसी के सामने रखी जाए। इसी को लेकर आज डीसी से मुलाकात की गई है। हमारे पास 4 मुद्दे हैं जिनको लेकर डीसी से बात की गई है। उन्होंने कहा कि दोनों समुदाय को एक साथ बैठा कर बातचीत की जाएगी जिसके बाद ही पूरे मामले का समाधान हो पाएगा। दोनों समुदाय के लोगों के बीच के डर को इस बैठक के बाद दूर किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)