मानसिक रूप से परेशान विवाहिता ने लगाया फंदा, मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 01:41 PM (IST)

पानीपत (अनुज) : मानसिक रूप से परेशान चल रही एक विवाहिता ने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जाटल रोड स्थित सौंधापुर निवासी ससुर रोशन ने बताया कि उसने अपने बेटे सोमपाल की शादी 15 अप्रैल 2019 को लुधियाना की तमन्ना से की थी।

शादी के 2 माह बाद 19 जुलाई 2019 को तमन्ना ने अपने कमरे में फंदा लगाने का प्रयास किया था। मौके पर पति सोमपाल ने उसे नीचे उतारा और पत्नी के मायके फोन कर इसकी सूचना दी। जिसके बाद के पक्ष वाले घर पर आए और तमन्ना से फंदा लगाने का कारण पूछा तो उसने बताया कि बी.पी. हाई होने से उसे नहीं पता कि वह क्या कर रही थी।

उस दिन के बाद सोमवार 14 अक्तूबर को सारा काम खत्म करने के बाद बहू पानी पीने को कहकर ऊपर बने कमरे में चली गई। थोड़ी देर के बाद जब उन्होंने नीचे से बहू को आवाज लगाई लेकिन ऊपर से कोई आवाज नहीं आई तो वे सब ऊपर गए तो सारे दरवाजे व खिड़की बंद थे।

छत के ऊपर जाल में से उसका बेटा सोमपाल कमरे के अंदर गया और बहू को नीचे उतारा। उसके बाद वे अस्पताल में लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static