लॉकडाउन में पलायन करने वालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 04:46 PM (IST)

चरखी दादरी(नरेंद्र): हरियाणा के दादरी जिला में लॉकडाउन के दौरान पलायन कर रहे प्रवासी श्रमिकों पर प्रशासन द्वारा शिकंजा कसा गया। पुलिस द्वारा 16 नाके लगाकर वाहनों की चैकिंग कर लोगों से पूछताछ की जा रही है। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट द्वारा पलायन करने वाले श्रमिकों की निगरानी की जा रही है। बाहरी लोगों को जिला से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा। हालांकि एक ट्रक में छिपकर जा रहे प्रवासी लोगों को पुलिस द्वारा काबू किया गया। जिन्हें आपातकालीन सेवा केंद्र में भेज दिया गया।

एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि श्रमिकों के पलायन को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिले के कई स्थानों पर आपातकालीन सेवा केंद्र बनाए हैं, जहां उनके रहने व खाने-पीने की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। 

उन्हाेंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नाकों पर चैकिंग का भी निरीक्षण किया जा रहा है। बाहरी प्रदेशों के श्रमिकों को पनाह दी जा रही है और जिले के श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static