मिड-डे मील योजना तहत सप्ताह में 6 दिन उपलब्ध होगा दूध : कंवरपाल

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 09:07 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल) : शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति से पहले ही प्रदेश में 1000 प्ले स्कूल खोलने की योजना तैयार की जा चुकी थी। इसके अलावा, मिड-डे मील योजना तहत सप्ताह में 6 दिन दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर मुख्य रूप से फोकस किया जा रहा है।

उच्च शिक्षा के साथ-साथ 98 संस्कृति मॉडल स्कूल भी खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालयों की संख्या बढ़कर 170 हो गई है। साथ ही, हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां 15 किलोमीटर की परिधि में एक महाविद्यालय होगा। 

पंचायती राज चुनावों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी 
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों में पढ़े-लिखे जनप्रतिनिधि आएं, इसके लिए सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय तक लड़ाई लड़ी। इसका परिणाम यह हुआ कि वर्ष 2016 में 33 प्रतिशत आरक्षण की तुलना में 43 प्रतिशत महिलाएं चुनकर आईं। आगामी पंचायती राज चुनावों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static