New Year पर डांस के लिए लड़की उपलब्ध कराने के नाम पर मारपीट कर लूट, एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 08:01 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नए साल पर डांस के लिए लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देकर युवक से मारपीट कर उसका अपहरण करने और उससे जबरन रुपए ट्रांसफर कराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मूल रूप से रेवाड़ी के जैनाबाद के रहने वाले विनोद उर्फ जोनी (उम्र-24 वर्ष, शिक्षा-ITI गवर्नमेंट ITI कुंड),के रूप में हुई। आरोपी पिछले 2 महीने से लड़की उपलब्ध कराने का काम कर रहा है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी ने Just Dial वेबसाइट पर डांस के लिए लड़की उपलब्ध कराने की फर्जी सर्विस डाल रखी थी। शिकायतकर्ता द्वारा इससे Just Dial के माध्यम से आरोपी विनोद से संपर्क किया था व आरोपी ने कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में शिकायतकर्ता को लड़की देखने के बहाने बुलाया और अपनी गाड़ी से उसे अपने साथ ले गए और अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पीड़ित को डरा-धमकाकर उसके मोबाइल फोन से कुल 6360 रुपए ट्रांसफर कराने की वारदात को अंजाम दिया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी पर चोरी के दो केस रेवाड़ी में पहले भी दर्ज हैं। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। 

 

आपको बता दें कि सदर थाना पुलिस को 24 वर्षीय व्यक्ति ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 1 जनवरी को इसने सेक्टर-38 से सोहना गुरुग्राम जाने के लिए टैक्सी बुक की थी। टैक्सी चालक इसे सेक्टर-38, गुरुग्राम पिकअप करने आया और बोला कहा जाना है तो इसने बताया कि इसे सिग्नेचर ग्लोबल जाना है। उस टैक्सी में 2 लड़के व 1 लड़की बैठी हुई थी। यह भी उस टैक्सी में बैठ गया और उन लड़कों ने इससे मोबाईल फोन के माध्यम से इसके बैंक खाते से ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर लिए और बोले अगर और रुपए ट्रांसफर नहीं करेगा तो जान से मार देंगे। इसके बाद इसे सेक्टर-38, गुरुग्राम  छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच की तो मामला कुछ और ही निकला। मामले की जांच के दौरान सामने आया कि युवक ने जस्ट डायल के जरिए डांस के लिए लड़की बुलाई थी और इस बात को छिपाने के लिए अपनी यह कहानी बनाई। हालांकि मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static