Hisar: गोदाम में भीगी मिलीं गेहूं की बोरियां, मंत्री ने DFSC समेत 4 को सस्पेंड करने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 09:56 AM (IST)

उकलाना मंडी : हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने वीरवार को देरी अकबरपुर रोड स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम पर छापा मारा तथा वहां गोदाम में गेहूं के कट्टे गीले पाए जाने पर उकलाना के खाद्य आपूर्ति निरीक्षक विकास सेलवाल तथा जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अमित शेखावत एवं इसके अलावा सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी संदीप सिंह व उपनीरिक्षक सचिन को मौके पर ही सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।

बताया जाता है कि मंत्री राजेश नगर आज तेजा खेड़ा फार्म पर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए जा रहे थे तथा उन्हें डिपो संचालकों से पहले शिकायत मिल रही थी कि उकलाना गोदाम से डिपुओं पर सप्लाई किए जाने वाला गेहूं गीला भेजा जा रहा है। इस पर मंत्री ने रुक कर मौके पर ही गोदाम में गेहूं के गोदाम का निरीक्षण किया। मंत्री ने बैग से अनाज निकाल कर कर उसे सूंघ कर देखा। उसमें बदबू महसूस होने पर मंत्री ने सख्त रुख अपनाया। 

वहीं उकलाना के खाद्य आपूर्ति विकास कुमार के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने के भी आदेश दिए हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस गोदाम की छत टूटी हुई है तथा पिछले दिनों बारिश आने के बाद गेहूं गीला हो गया था और गेहूं डिपो पर सप्लाई के लिए भेज दिया गया। इस बारे में खाद्य आपूर्ति इंस्पैक्टर विकास सेलवाल ने कहा कि 2 साल से अधिकारियों के शैड टूटे होने को लेकर लिखित में भेजा हुआ है और ठीक करवाने की मांग की हुई है। 2 दिन बारिश आने से गेहूं भीगा हुआ था। यही सब मंत्री जी को अवगत करवाया, लेकिन मंत्री जी इससे संतुष्ट नहीं हुए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static