उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा ने वितरित किए 100-100 गज के प्लॉट, लाभार्थियों के खिले चेहरे

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 03:12 PM (IST)

पलवला(दिनेश कुमार): हरियाणा में लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान के बाद सीएम सैनी एक्शन में आ गए हैं। चुनाव परिणाम के बाद सीएम की अध्यक्षता में विधायकदल की बैठक हुई थी। जिसमें निर्णय लिया गया था कि सरकार के बचे हुए दिनों में युद्धस्तर पर काम किया जाएगा। बजे हुए दिनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जाएगा। इस बैठक का असर अब जमीन पर बी दिखने लगा है। सोमवार को उद्योग मंत्री मूल चंद शर्मा ने पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में महत्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत ग्रामीणों को 100-100 गज के प्लाटों के स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित किया। 

PunjabKesari

उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत ग्रामीणों को 100-100 गज के प्लॉटों के स्वामित्व प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जिनकी प्लॉटों की रजिस्ट्री हो चुकी है, किंतु उन्हें अभी उनके आवंटित प्लॉट का स्वामित्व प्रमाण पत्र नहीं मिले थे, ऐसे पलवल जिले के 163 लाभार्थी व फरीदाबाद जिले के 9 लाभार्थी शामिल हैं। उनको स्वामित्व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं।

मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बिना किसी भेदभाव के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का विकास किया। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया गया। शिक्षा को बढ़ावा देते हुए स्किल यूनिवसर्टी बनाने का कार्य किया गया। स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज बनाए गए। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की स्कीमों को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में गति देने का कार्य किया गया है।

मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने फरीदाबाद को लूटने का कार्य किया। फरीदाबाद के स्वरूप को बिगाड़ने का कार्य किया गया लेकिन भाजपा ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में विकास करवाकर दोबारा फरीदाबाद को नए स्वरूप में लाकर खड़ा कर दिया है। वर्तमान में फरीदाबाद ने अपनी अलग पहचान कायम की है। कांग्रेस पार्टी जाति,धर्म और सम्प्रदाय के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव विकास के एजेंडे पर लड़ा जाएगा और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगीं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static