किसानों की 500 रुपए बोनस की डिमांड पर कृषि मंत्री का बयान, कहा- डिमांड तो कुछ भी की जा सकती है लेकिन..?

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 06:54 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप): किसान यूनियनों द्वारा 500 रुपये बोनस कि मांग की जा रही है। जिसको लेकर किसानों ने सांकेतिक धरना भी दिया था टोल टैक्स फ्री करवाए थे। लेकिन अब किसानों की इस मांग पर कृषि मंत्री जेपी दलाल की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने कहा कि डिमांड तो कुछ भी की जा सकती है लेकिन जो भी थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है बीमा कंपनियों द्वारा उसकी भरपाई की जा रही है। उन्होंने इस बारे में अधिकारियों से भी बातचीत की है और प्रत्येक गांव पर नुकसान का आंकलन कंपनियों द्वारा किया जा रहा हैं।

दरअसल, जेपी दलाल पिपली की अनाज मंडी में खरीद का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वो अधिकारियों, किसानों व आढ़तियों से भी मिले और उनकी समस्याएं जानी व आश्वसत किया कि सभी समस्याओं का निपटारा जल्द ही किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static