मौसम वैज्ञानिकों की किसानों को सलाह: अन्नदाता करें ये जरूरी काम, नहीं तो सब्जियां हो जाएंगी खराब

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 03:51 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहे हैं। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रशेखर डागर ने कहा कि प्रदेश में धुँध का सिलसिला लगातार जारी रहेगा और तापमान में बदलाव के कोई संकेत नहीं दिख रहे। 

प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गहरी धुँध भी बनी रह सकती है। उन्होंने कहा कि दिन के तापमान में गिरावट अधिक आंकी गई है। पिछले तीन दिनों में धूप बेहद कम निकली, जिसकी वजह से कोल्ड डे की स्थिति बनी रही। आगामी दिनों में धूप निकलने की संभावना ज़रूर दिखाई दे रही है, जिससे सर्दी में कुछ राहत मिल सकती है। 

वहीं मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि प्रदेश में बारिश की अभी कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है। गेहूं की फ़सल में इस धुंध का सकारात्मक असर दिखाई देगा, परंतु सब्ज़ियों की फ़सल को थोड़ा नुक़सान होने की संभावना है। किसानों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि सब्ज़ियों में हल्के पानी की सिंचाई किसान अवश्य कर दें ताकि नुक़सान कम से कम हो।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static