मामूली कहासुनी ने ली युवक की जान, तेजधार हथियार से गोदकर कर दी हत्या, 15 आरोपियों पर केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 09:30 PM (IST)

करनाल : करनाल के कोट मोहल्ले में सोमवार देर रात दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से चाकू चल गए। हमले में 22 वर्षीय युवक विशु गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मृतक के 2 भाई भी गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता सुखबीर रात को काम से रिक्शा से लौट रहे थे। तभी रिक्शा चालक उनसे झगड़ा करने लगा। इस बीच सुखबीर के 3 बेटे पर आ गए। वहीं आरोपी ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। 

इलाज के दौरान मौत

इसी दौरान आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू से हमले में विशु गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा वहीं उसके दोनों भाई भी घायल हो गए। इलाज के दौरान विशु की मौत हो गई। वहीं अन्य का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

PunjabKesari

15 लोगों पर केस दर्ज- डीएसपी

डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि झगड़े में दोनों पक्षों के लोग शामिल थे। पुलिस ने मामले में 8 नामजद और कुल 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिनमें से 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। मृतक के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static