आग में झुलसने से डेढ़ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 07:44 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-56 के घाटा गांव के एक मकान में लगी आग से झुलसने से डेढ़ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान घर पर बच्चा अकेला था और उसकी मां उसे बंद करके स्कूल से अपने बड़े बेटे को लेने गई थी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई में जुटी हैं।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, राजस्थान के भरतपुर मूल का सतीश कुमार अपने परिवार के साथ गुडग़ांव के घाटा गांव में रहता है। वह हरिजन कॉलोनी में पहली मंजिल पर किराए पर रहता है। मंगलवार को सतीश कुमार अपने काम पर गया था और घर में उसकी पत्नी व डेढ़ साल का बच्चा मनोज था। जबकि बड़ा बेटा स्कूल गया हुआ था। नवरात्रि के चलते घर में माता की ज्योत जल रही थी। मनोज बैड पर खेल रहा था।
इस दरमियान सतीश की पत्नी ने मनोज को बाहर से बंद करके अपने बड़े बेटे को स्कूल से लेने के लिए चली गई। पीछे से कमरे में जल रही ज्योत बैड पर गिर गई और कमरे में आग लग गई। कमरे से धुआं उठता देख आसपड़ौस के लोग वहां पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी। इसबीच लोगों ने आग पर काबू पाकर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें, भर जाएगी आपकी खुशियों से झोली

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों ने गंवाई जान, CM नवीन पटनायक ने 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया