Sohna: मामूली विवाद ने लिया खौफनाक रूप, 2 समुदायों में जमकर चले पत्थर, महिला समेत 5 घायल
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 02:40 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार) : सोहना सिटी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 स्थित परमाल कॉलोनी में देर शाम एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि एक समुदाय के सैकड़ों लोगों ने दूसरे समुदाय के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान हुए हमले में एक महिला समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल, सोहना में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर चोटों के चलते गुरुग्राम रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार एक युवक ऑनलाइन सामान लेने के लिए गली में खड़ा होकर डिलीवरी ब्वॉय का इंतजार कर रहा था। तभी वहां एक थ्री-व्हीलर चालक पहुंचा और उसने वाहन युवक की तरफ मोड़ दिया। अचानक वाहन पास आते देख युवक बचने की कोशिश में साइड में हुआ, इस दौरान उसका हाथ वाहन के शीशे से टकरा गया और पैर पहिए के नीचे आ गया।
युवक का आरोप है कि थ्री-व्हीलर चालक शौकीन ने न केवल युवक से गाली-गलौज और मारपीट की, बल्कि वाहन को उल्टा चलाकर युवक के पिता को भी टक्कर मार दी, जिससे उनके 3 दांत टूट गए। इसके बाद चालक अपने समर्थन में सैकड़ों लोगों को बुलाकर ले आया, जिन्होंने करीब एक घंटे तक पीड़ित परिवार के घरों पर पथराव किया।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही सोहना सिटी थाना पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)