कुत्ते की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाई नाबालिग लड़की, उठाया ये खौफनाक कदम
punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2024 - 03:12 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : कई बार जानवरों से प्यार इतना भारी पड़ जाता है कि इंसान को उसका खामियाजा अपनी जान देकर भुगतना पड़ता है। ताजा मामला हरियाणा के यमुनानगर से सामने आया है जहां जिले के कैंप एरिया में 13 वर्षीय किशोरी ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसके पालतू कुत्ते की कुछ दिन पहले ही मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतिका नाबालिग चांदनी की माता ने बताया के तीन महीने से चांदनी ने कुत्ता पाल रखा था और वह हर समय उसके साथ ही हस्ती खेलती रहती थी, लेकिन कुछ दिन पहले उसके कुत्ता की मौत हो गई, तब से ही वह बहुत ज्यादा परेशान हो गई और डिप्रेशन में चली गई थी। ना तो वह किसी से बोलती थी और गुमसुम सी रहने लगी थी। माता को बोला कि मुझे और कुत्ता ला कर दें नहीं तो मैं मर जाऊंगी। मां ने बताया कि वह कल शाम किसी काम के लिए बाजार गई थी तो पीछे से उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)