मवेशी चरा रही नाबालिगा को कार सवारों ने किया किडनैप, पुलिस को मिली संदिग्ध बोलेरो
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 03:51 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : शाहाबाद क्षेत्र में कल्याणा के पास मवेशियों को चरा रही 15 वर्षीय नाबालिग को बोलेरो कार में आए कुछ युवक जबरदस्ती किडनैप कर ले गए। आरोपी नाबालिगा को अंबाला की ओर ले गए। बहन के साथ मौजूद उसके छोटे भाई ने पूरी वारदात जाकर परिजनों को बताई। परिजनों ने शाहाबाद थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस को दी शिकायत में नाबालिगा लड़की के भाई रफी ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय हुसन छोटे भाई के साथ कल्याणा के पास मवेशी चरा रही थी। तभी बोलेरो कार कुछ युवक आए और बहन को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अंबाला की ओर ले गए। यह पूरी घटना छोटे भाई ने देखी। छोटा भाई रोते हुए घर पहुंचा औऱ पूरी वारदात परिजनों को बताई। रफी ने आरोपी के नाम भी बताए हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस पूरे इलाके में नाकाबंदी कर पास की जिला पुलिस को अलर्ट कर दिया है।
पुलिस को मिली संदिग्ध बोलेरो
जांच के दौरान पुलिस ने बनूड़ रोड पर अम्बाला-शंभू बॉर्डर के पास एक टायर-पंचर की दुकान के पास संदिग्ध बोलेरो बरामद की है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार मूल रूप से पंजाब के अमृतसर जिले का रहना वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)