दरिंदगी की हदें पार: नाबालिगा के मुंह में कपड़ा ठूंस कर किया था किडनैप, फिर जंगल में किया गैंगरेप
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 09:38 AM (IST)
पलवल : उटावड़ थाना क्षेत्र के एक गांव नाबालिग का रात्रि के समय घर से मुंह में कपड़ा ठूंस कर गाड़ी में अपहरण कर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। उटावड़ थाना पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करके उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
उटावड़ थाना प्रभारी रेणू शेखावत के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में बताया कि उनकी बकरी मर गई थी। रात्रि में करीब 1 बजे वह और उसका बेटा बकरी को जमीन में दबाने घर से दूर खेतों में गए थे। जब वे वापस आए तो उन्हें उनकी 14 वर्षीय बेटी घर पर नहीं मिली उन्होंने बेटी को इधर-उधर तलाश किया लेकिन जब कहीं सुराग नहीं लगा तो पुलिस में शिकायत करने के लिए जाने लगे। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार उनके घर से दूर आकर रुकी जिसमें से उसकी बेटी उतरी और रोती हुई उनकी तरफ भाग कर आई जल्दबाजी में आरोपियों का उसकी बेटी को गाड़ी से उतारते समय एक फोन भी वहीं गिर गया था।
पीड़ित पिता ने शिकायत में बताया कि उसकी बेटी ने बताया कि जब वे घर पर नहीं थे तो रात्रि में साहिद, मुज्जी, राकिम, जुनैद व साहिद कार लेकर आए और आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर बाहर खींचा और गाड़ी में डालकर जंगल में ले गए तथा उसके साथ दुष्कर्म किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)