कलयुगी नानी और मां की करतूत, दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग की डिलीवरी करवा नवजात को झाड़ियों में फेंका...
punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 11:53 AM (IST)

डेस्क: कलयुगी नानी और मां ने 17 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग का गर्भपात करवाकर नवजात को झाड़ियों में फेंका था। पूछताछ में सामने आया है कि नानी जिंदा नवजात बच्ची को ही झाड़ियों में फेंक आई थी।
छह अगस्त को रोहेड़ा रोड राजौंद ज्ञानदीप स्कूल के पास झाड़ियों में शव मिला था। शव के गुप्तांग और एक पैर को कुत्तों ने खाया हुआ था। राजौंद थाना पुलिस के एसआइ पवन कुमार की टीम ने वीरवार शाम को राजौंद निवासी नाबालिग की नानी 80 वर्षीय राजकली को घर से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इस अपराध में कितने लोग शामिल हैं इसकी अभी जांच की जा रही है। जिले में पिछले पांच माह में छह नवजात के शव मिल चुके थे।
इसको लेकर एसपी ने संबंधित थाना प्रभारियों को जल्द से जल्द आरोपितों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए थे। राजौंद निवासी मनप्रीत सिंह की शिकायत के अनुसार छह अगस्त को वह अपने डेरा से कस्बा राजौंद की तरफ आ रहा था। ज्ञान दीप स्कूलके पास झाड़ियों में एक नवजात शव (लड़की) पड़ा हुआ मिला। शव को कुत्ते नोच रहे थे तो उसने डायल 112 को सूचना दी थी। राजौंद थाना पुलिस ने अज्ञात महिला के विरुद्ध केस दर्ज किया था। पुलिस टीम ने गहन जांच एवं गुप्त सूचना के आधार पर बुजुर्ग महिला के बारे में पता लगाया था ।