विदेश में फंसे मीर सिंह ने स्वदेश लौटने की लगाई गुहार, वीडियो जारी कर मांगी मदद
punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 04:34 PM (IST)
कोसली (महेंद्र भारती) : आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान कई बार यही पैसा कमाने की चाह गलत लोगों के चंगुल में फंस जाता है और घर परिवार और जिंदगी तक तबाह कर देती है। कुछ ऐसी ही घटना हरियाणा के कोसली क्षेत्र निवासी मीर सिंह के साथ घटी।
दरअसल, कोसली क्षेत्र के गांव रतनथल निवासी मीर सिंह एक दलाल के माध्यम 3 नवंबर 2022 को इटली भेजा गया था। कुछ दिन बाद मीर सिंह की का एक पैर कट जाने की वजह से दलाल यह कहकर उसका पासपोर्ट लड़कर भारत लौट आया कि अब तुम यहां काम करने के लिए सक्षम नहीं हो। तब से लेकर अब तक मीर सिंह बगैर पासपोर्ट ही इटली में रह रहा है। अब उसके पास कोई काम नहीं हैं बल्कि उसके पास रहने का भी कोई ठिकाना नहीं हैं।
वहीं, किसी के पास आसरा लेकर अपना समय व्यतीत कर रहा हैं। इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी हैं तभी से घर में पत्नी रीना और उसकी बूढ़ी मां का रो रोकर बुरा हाल हैं। मीर सिंह की पत्नी रीना हर संभव प्रयास कर चुकी हैं, लेकिन इस मुसीबत में उसकी फ़रियाद कोई नहीं सुन रहा हैं। आरोपी रघुनंदन भी उसी गांव का रहने वाला हैं। जब रीना उससे अपने पति को वापस बुलाने की बात करती हैं तो आरोपी रघुनंदन उसे धमकी देता हैं साथ ही यह भी बोलता हैं कि मेरी पहुंच बहुत उपर तक हैं तुम कही भी चले जाओ मेरा कुछ नहीं कर पाओगे।
जांच करने के बाद ही कुछ कर पाएंगेः एसपी
एसपी डॉ मयंक गुप्ता ने कहा कि जांच करने के बाद ही कुछ कर पाएंगे। अब देखना होगा ही मीर सिंह कब तक अपने घर वापस लौट पाएगा या फिर उसकी पत्नी और बूढ़ी मां का यह इंतजार कभी ख़त्म नहीं होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)