करनाल में लूट के इरादे से बदमाश ने 2 पेट्रोल पंपों पर चलाई गोलियां, दो लोग घायल, CCTV में कैद हुआ आरोपी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 08:41 AM (IST)

करनाल : सीएम सिटी करनाल में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहा है ताजा मामला करनाल के मेरठ रोड पर देर रात देखने को मिला जहां स्कूटी पर सवार होकर नकाबपोश बदमाश ने लूट के इरादे से दो अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर गोलियां चला दी। हमला करते हुए बदमाश की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बताया जा रहा है कि लुटेरे बदमाश ने पहले लूट के इरादे से एक पेट्रोल पंप पर बैठे ट्रक मालिक को लूट के इरादे से गोलियां मारकर घायल कर दिया। वहां से फरार होकर बदमाश ने कुछ ही दूरी पर दूसरे पेट्रोल पंप पर भी वहां पर मौजूद चौकीदार को भी गोली मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। बदमाश हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप पर बदमाश द्वारा गोली चलाने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमले में दो लोग घायल हुए है। एक को दो गोलियां लगी है तो दूसरे को एक गोली लगी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भूकंप ने मचाई तबाही, तुर्की और सीरिया में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत...जमींदोज हुईं इमारतें

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

निजी शिक्षण संस्थानों में पहली से 8वीं कक्षा के लिए मान्यता/नवीनीकरण को आवेदन आज से शुरू

OMG! जलती चिता से पुलिस ने उठाया युवक का शव, हैरान कर देने वाला था मंजर