डिलीवरी बॉय पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से कातिलाना हमला
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 08:36 PM (IST)
jगुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-10 थाना एरिया के शक्ति पार्क में कार में सवार होकर आए युवकों द्वारा डिलीवरी बॉय पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से कातिलाना हमला करने का मामला सामने आया है। हमलावरों ने युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया और कार में सवार होकर भाग गए। घायल को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। वहीं हमले की पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने आठ लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में 28 वर्षीय रितेश ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई अभिषेक (25) बिग बास्केट कंपनी में डिलीवरी का काम करते हैं। शनिवार की दोपहर को करीब 12 बजे अभिषेक एक ग्राहक को सामान डिलीवरी करने जा रहा था। इसी दौरान शक्तिपार्क के पास एक कार रुकी और उसमें से 7-8 युवक कुल्हाड़ी, लाठी व डंडे लेकर उतरे। उन्होंने अभिषेक पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से काफी वार किए। इससे उसके सिर, पीठ, हाथ-पैर पर गहरे घाव व चोटें लगी हैं। इस हमले से अभिषेक बेहोश होकर गिर पड़ा। घायल अभिषेक को तुरंत मानेसर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में वेंटिलेंटर पर रखा है। जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
चिकित्सकों के अनुसार अभिषेक के शरीर पर कई जगह कुल्हाड़ी के गहरे घाव हैं, हाथ बुरी तरह टूट गया है और शरीर पर कई जगह गंभीर चोट हैं। फिलहाल अभिषेक बयान देने की स्थिति में नहीं है। वहीं अभिषेक पर हमले की पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें दिख रहा है कि कुल्हाड़ी व लाठी लगने के बाद अभिषेक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन हमलावर युवकों ने उस पर लगातार वार किए। जिससे वह गिर गया। गिरने के बाद भी युवकों ने कुल्हाड़ी व लाठी से वार किए। इससे अभिषेक के शरीर पर 20 से ज्यादा गंभीर चोटें आईं हैं। मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
वहीं रितेश का कहना है कि एक सप्ताह पहले एक अनजान नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आई थी। जिसमें उसे परिवार सहित मारने की धमकी दी थी। जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रितेश का कहना है कि हमलावरों ने अभिषेक को अकेला पाकर उस पर हमला कर दिया, जबकि असल टारगेट वह खुद था। जांच अधिकारी मीनावंती ने बताया कि घायल युवक के भाई की शिकायत के आधार पर करीब आठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल आरोपी युवक अपने घरों से गायब हैं। नामजद युवकों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी हमलावर युवकों की पहचान की जा रही है।