खेत में काम कर रहे परिजनों पर दर्जनभर लोगों ने किया हमला
punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 06:19 PM (IST)

पटौदी, (ब्यूरो): खेत में काम कर रहे परिजनों पर दर्जनभर बदमाशों ने हमला कर दिया। पीड़ितों के अनुसार हमला करने वाले लोगों के पास बंदूक के अलावा सरिया व बाक भी थी। पुलिस ने पीड़ित के ब्यानाें के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस में दी अपनी शिकायत में पलासौली निवासी ललित पुत्र सतपाल का कहना है कि वह अपने पिता सतपाल और माता मनीता के साथ खेत में का कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही परमजीत उर्फ पिंकू उसका भाई मोहित पुत्र रणधीर सिंह व प्रवीन पुत्र फूल सिंह के साथ अन्य 9 व्यक्ति अचानक से खेत में आ गए। वहां उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। आरोपी परमजीत ने मेरे हाथ पर बाक से हमला किया प्रवीन ने मेरे पेट पर लात मारी और उसके हाथ मे लोहे की रोड थी। पापा मुझे बचाने आए तो परमजीत और मोहित और अन्य व्यक्ति मेरे पिता को मारने लगे। एक अन्य व्यक्ति के हाथ मे बंदूक थी। बीच बचाव में उसकी मां को भी पीटा गया। शोर शराबा सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो लोग वहां पहुंचे तो आरोपी भाग खड़े हुए।