हरियाणा: आसमानी बिजली गिरने से सोनीपत में 2 लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 08:06 AM (IST)

सोनीपत : सोनीपत जिले में तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने से बड़ा हादसा गया। यहां दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों हादसे जिले के अलग-अलग इलाकों में हुए।
जानकारी के मुताबिक पहली घटना मुरथल थाना क्षेत्र के गांव गयासपुर की है, जहां कई महिलाएं खेत में काम कर रही थी। बारिश शुरू होते ही वे घर लौटने के लिए खेत से बाहर निकल रही थीं कि अचानक बिजली गिर गई। इससे 37 वर्षीय सुषमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मीना गंभीर रूप से झुलस गई।
दूसरी घटना खरखौदा क्षेत्र के गांव सिसाना से सामने आई है, जहां ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर पप्पू पर आसमानी बिजली गिर गई। वह उस समय कच्ची ईंट तैयार करने का काम कर रहा था। बिजली गिरने से पप्पू बुरी तरह झुलस गया और उसे तुरंत खरखौदा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)