सोनीपत में बदमाशों ने शराब के ठेके पर की फायरिंग, पहले तोड़ा शटर का लॉक, फिर बोतलें न देने पर सेल्समैन पर चला दी गोली

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 04:11 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: सोनीपत में शराब के ठेके का शटर का ताला तोड़ा और फिर सेल्समैन पर पिस्तौल तान कर अंग्रेजी शराब की 12 बोतल मांगी। शराब देने से इनकार करने पर सेल्समैन पर भी गोली चला दी, जो कि दीवार परलगी। फिर बदमाश धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये है मामला

इस मामले की गोहाना सदर थाना में शिकायत देते सेल्समैन रामधन ने बताया कि वह पानीपत के गांव उरलाना कलां का रहने वाला है। वह गांव कासंडा के शराब के ठेके पर करीब 2 महीने से सेल्समैन की नौकरी कर रहा है। रात को करीब 11.00 बजे ठेके के एक शटर को बाहर से ताला लगाकर दूसरे शटर को अंदर से बंद करके ठेके में ही सो रहा था। तभी करीब 12.30 बजे के करीब ठेके के शटर को किसी व्यक्ति ने बाहर से थपथपाया। 

कुछ देर बाद गोली मार कर शटर का ताला तोड़ दिया और दो युवक अंदर आ गए। उनमें से एक के हाथ में पिस्तौल था। उसने पिस्तौल उसकी तरफ तान कर कहा कि अंग्रेजी शराब की 6-6 बोतल दे दो। उसने शराब की बोतल देने से मना कर दिया तो युवक ने उसकी तरफ पिस्तौल करके गोली चला दी। गोली चलाते ही वह साइड में हट गया। गोली ठेके की दीवार में जा लगी। इसके बाद दोनों युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सेल्समैन ने इस मामले की सूचना पुलिस और ठेकेदार को दी। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

बदमाशों की तलाश की शुरूः PSI 

इस मामले को लेकर गोहाना सदर थाना के PSI जितेंद्र ने कहा कि रामधन ने थाना में आकर गोली चलाने की शिकायत दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बदमाशों के खिलाफआर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static