धान की बोरियां लेकर जा रहा था ट्रक ड्राइवर, रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 08:59 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): करनाल में आए दिन लूट, चोरी की वारदात बढ़ रही हैं। कभी घर में चोरी तो कभी दुकान पर। इसी बीच अब हाईवे पर लूट हो गई। लूट की जानकारी मिलते ही थाने की पुलिस, पीसीआर की गाड़ियां और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची। ये लूट एक ट्रक ड्राइवर के साथ हुई। ट्रक ड्राइवर तरावड़ी से करनाल अनाज मंडी धान की बोरियां लेकर जा रहा था कि बलड़ी बाईपास के पास 3 बाइक सवार बदमाशों ने उनसे 8500 रुपए और मोबाइल चाकू की नोंक पर छीन लिया। जिसके बाद तीनों लुटेरे करनाल शहर की तरफ भाग गए।

ट्रक ड्राइवर ने किसी से फोन लेकर पुलिस को जानकारी दी और मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद लूट वाली जगह पर तफ्तीश के लिए ट्रक ड्राइवर को ले जाया गया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से सारी जानकारी लेकर शिकायत पर जांच शुरू कर दी है, ये लूट की वारदात और भी गंभीर इसलिए हो जाती है। क्योंकि हाईवे पर रोजाना हजारों गाड़ियां इधर से उधर जाती है और किसी के साथ भी लूट हो सकती है। अब देखना ये होगा कि कब तक पुलिस इस लूट की गुत्थी को सुलझाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static