बेरिकेड तोड़कर टोल पर आई काली स्कॉर्पियो, कर्मचारियों से बहस के बाद फायरिंग
punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 10:53 AM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): इस वक्त की बड़ी खबर सोहना रोड पर स्थित घामडोज टोल प्लाजा से सामने आई है। यहां बिना नंबर की काली स्कॉर्पियो ने बेरिकेड तोड़ने के बाद टोल कर्मियों से बहस करते हुए दो राउंड फायरिंग कर दिए। इसमें एक गोली पास ही मौजूद बेरिकेड पर लगी तो दूसरी फास्टटैग बोर्ड पर जा लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले में फिलहाल भोंडसी थाना पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है। ऐसे में वारदात के असल कारणों का पता नहीं लग पाया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
घटना सात करीब 8 बजकर 19 मिनट की बताई जा रही है। काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी सोहना रोड पर टोल प्लाजा पर पहुंची। गाड़ी पर कोई नंबर नहीं था। इस गाड़ी में बैठे युवकों ने टोल के बेरिकेड को टक्कर मारकर तोड़ दिया और टोल पार करते हुए निकलने लगे। इसी दौरान दो टोलकर्मी आगे आए जिन्हें देखकर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने गाड़ी रोक ली और टोल कर्मियों से बहस करने लगे। बहस करते वक्त स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने हथियार निकाला और एक राउंड फायरिंग कर दी जो पास ही मौजूद बेरिकेड पर जा लगी। फायरिंग के बाद दोनों टोल कर्मी गाड़ी से पीछे हो गए और टोल बूथ की तरफ जाने लगे। इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार ने एक बार फिर फायरिंग कर दी जिसमें गोली पास ही मौजूद फास्टैग बोर्ड पर जा लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा घटनाक्रम कैद हो गया जिसके बाद इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी भोंडसी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि मामले में भोंडसी थाना पुलिस ने अभी चुप्पी साधी हुई है। गाड़ी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच के नाम पर बस पुलिस के पास अभी इतनी जानकारी है कि गाड़ी के पीछे तीर का निशान बना हुआ है।