बीच सड़क पर 10 साल के मासूम के सामने पिता ने तड़पकर तोड़ दिया दम, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 08:00 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): दिल्ली-जयपुर हाईवे के इफको चौक पर बुधवार सुबह दर्दनाक घटना हो गई। 10 साल के बेटे को स्कूटी पर स्कूल छोड़ने जा रहे एक पिता को तेज रफ्तार कैब ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना में घायल व्यक्ति ने अपने बेटे की आंखों के सामने ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही सेक्टर-29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने घटना में सहमे मासूम को भी संभाला और परिजनों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, 45 वर्षीय दीपक कुमार परिवार के साथ सरहोल गांव में रहते है। बुधवार सुबह दीपक अपने दस साल के बेटे को स्कूटी पर सोहना रोड स्थित स्कूल में छोड़ने जा रहे थे। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफको चौक के पास सवा सात बजे जब पहुंचे तभी दिल्ली की तरफ से आई तेज रफ्तार कैब ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बेटा और पिता दोनों नीचे गिर गए। कैब चालक ने दीपक को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। मौके पर ही दीपक की मौत हो गई,जबकि निजी स्कूल की तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना को अंजाम देने के बाद कैब चालक वाहन समेत मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है। दीपक कुमार पशुपालन विभाग में काम करते हैं। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने अज्ञात कैब चालक के खिलाफ लापरवाही कैब चलाने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके।