Haryana के टोहाना के लापता बच्चे अमृतसर से मिले, पुलिस ने परिवार को सौंपे

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 06:07 PM (IST)

टोहाना(सुशील): करीब 6 दिन पूर्व इंदिरा कॉलोनी से लापता हुए दो नाबालिग दोस्त परिवार को सकुशल अमृतसर गुरुद्वारा से मिल गए है, जिसके बाद परिजन उन्हें पुलिस चौकी लेकर आए । जानकारी अनुसार दो जून को 14 साल का अमन व उसका 12 वर्ष का दोस्त नक्श घर के बाहर खेलने के लिए गए थे, लेकिन वह वापस नहीं आए जिसके बाद उनकी आस पास में तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया था।

परिजनों ने सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। 6 जून को लापता बच्चों में से अमन अचानक घर आया तो उसने बताया कि वे दोनों अमृतसर स्वर्ण मंदिर में घूमने के लिए गए थे लेकिन वहां उससे नक्श बिछड गया जिसके बाद परिजन अमृतसर चले गए और बच्चे नक्श को भी ले आए। 

अमन के ताऊ कर्मवीर ने बताया कि 2 जून को अमन अपने दोस्त के साथ खेलने के लिए गया था लेकिन यहां से गलती वश दोनों गांव नांगला चले गए। उसने बताया कि दोनो की आस पास में तलाश की लेकिन कोई सुराग नही लग पाया। उसने बताया कि उसका भतीजा अमन 6 जून को वापस घर आ गया तो पूरी घटना बताई। अमन ने बताया कि ये दोनो अमृतसर गुरुद्वारा में ट्रेन से घूमने के लिए चले गए थे। जहां नक्श उससे बिछड़ गया और वह ट्रेन से वापस टोहाना आ गया। अब दोनो सकुशल घर वापस आ गए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static