3 महिलाओं के साथ गैंगरेप मामले को लेकर एसपी से मिले विधायक बलबीर, सरकार व प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 02:54 PM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): जिले में बीते दिनों इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला आया था। जहां तीन महिलाओं को बंधक बनाकर उनके परिजनों के सामने उनके साथ आरोपियों गैंगरेप किया था। जिसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। हलांकि मामले तत्काल और सख्ती से आरोपियों को काबू करने के दावे के बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।
एक महिला की हत्या और तीन महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक हफ्ते का वक्त बीत चुका है। जिसको लेकर अब लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज कांग्रेसी नेता एसपी अजीत सिंह शेखावत से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मिलने पहुंचे। एसपी से मिलने के बाद इसराना विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि ने सरकार और प्रशासन को एके हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने सरकार व प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि या तो प्रशासन जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करके सख्त कार्रवाई अमल में लाने का काम करे, वरना हरियाणा कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, समेत तमाम कांग्रेसी नेता धरना देने का काम करेंगे।
कांग्रेसी विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि ने भाजपा नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिले में तीन-तीन महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो जाता है, लेकिन भाजपा नेताओं के तरफ से कोई बयान तक जारी नहीं किया जाता है। वहीं उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के अलावा पीड़ितों को करीब 30 लाख रुपए मुआवजा और आवास देने की मांग की है। वहीं उन्होंने बीजेपी सरकार द्वारा लाए गए महिला आरक्षण बिल को लेकर भी सवाल खड़े कर किए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से महिलाओं का विश्वास उठ चुका है। प्रदेश में इस तरह की घटनाएं हो रहीं है और सरकार द्वारा इस तरह के बिल लाए जा रहे हैं। इन पर महिलाएं कैसे भरोसा करेंगी।
बलवीर सिंह वाल्मीकि ने बिल पर सवाल उठाते हुए कहा कहीं यह बिल भी 15 लाख की तरह जुमला ही साबित ना हो जाए। इसके साथ ही कांग्रेस विधायक कहा कि भाजपा सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का वायदा भी खोखला साबित हो रहा है। पीड़ित महिलाओं से महिला आयोग की चेयरपर्सन के मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि महिलाओं की बातें करने वालीं महिला आयोग की चेयरपर्सन अभी तक इनसे मुलाकात करने नहीं आईं।
कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि एसपी अजित सिंह शेखावत ने आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद पानीपत पुलिस कब तक आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच पाती है।
आपको बता दे कि पानीपत की धरती से ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था। वहीं बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहली बार प्रदेश स्तरीय तीज महोत्सव मनाया था और बेटियों के सशक्तिकरण का नारा दिया था, लेकिन इसके बावजूद पानीपत में इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। जहां एक दिन में तीन-तीन मेहिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की वारदात को अंजाम दिया जाता है। इससे हरियाणा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)