विधायक का यूएलबी अधिकारियों को अल्टीमेटम, बोले - अगले महीने नहीं मिली अच्छी रिपोर्ट तो तोड़नी पड़ेगी मर्यादा

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 06:34 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : भाजपा विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा ने आज जिले के सभी विभाग के अधिकारियों के साथ मासिक मीटिंग की। इसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। विधायक ने विधानसभा में चल रहे विकास कार्यो के बारे में चर्चा की।

मीटिंग में जींद विधायक ने यूएलबी विभाग के अधिकारियो को फटकार लगाते हुए कहा कि जिले में सभी विभाग अच्छे से काम कर रहे हैं लेकिन यूएलबी विभाग फेल साबित हुआ है। विधायक ने कहा कि प्रोपर्टी आईडी हो या इंतकाल का मामला, सभी अधिकारियों को सूचित कर दिया है जनता की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए। जिनके BPL कार्ड गलती से कटे हैं उसे ठीक किए जायेंगे। जिन गांवों में पानी के बिल आये हैं और जिनके यहां पानी नहीं पहुंचा उनको बिल भरने की कोई जरूरत नहीं है। उनके बिल माफ कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बारे में मैंने गांव के सरपंचों व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी बात की है। ये पूरा मामला मैं मुख्यमंत्री के सज्ञान में भी लाऊंगा। विधायक ने कहा कि कई विभागों ने अच्छा काम किया है। जिन विभागों ने अच्छा कार्य नहीं किया उन्हें सचेत किया गया है। अगर वे अगले महीने अच्छी रिपोर्ट नहीं देंगे तो हमें भी अपनी मर्यादा तोड़नी पड़ेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static