महिला की गला घोंटकर हत्या, घर में पड़ा मिला शव

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 07:36 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): मानेसर की बंगाली मार्केट के पास घर में एक महिला की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला घर पर अकेली थी। पति जब घर लौटा तो उसने महिला का शव पड़े देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मानेसर थाना प्रभारी की मानें तो मृतका के माता पिता के गुड़गांव आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसकी पत्नी नैनसी का शव घर पर पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची टीम ने प्रारंभिक तौर की जांच में पाया कि महिला के गले पर निशान बने हुए हैं और उसकी जुबान बाहर आई हुई है। ऐसे में पुलिस को यह मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतका के माता-पिता को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है। मृतका मूल रूप से कानपुर की रहने वाली है। फिलहाल परिजनों के आने के बाद ही उनके द्वारा दी जाने वाली शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static