धरातल पर कुछ नहीं करती, वादों और घोषणाओं की मौजूदा सरकार : शकुंतला खटक
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 03:41 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती) : कलानौर से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक बुधवार को रेवाड़ी पहुंची। यहां उन्होंने गढ़ी-बोलनी रोड स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं को कबीर जयंती का निमंत्रण दिया। इस दौरान विधायक शकुंतला खटक ने गठबंधन सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा मौजूदा सरकार वादों और घोषणाओं की सरकार है, धरातल पर कुछ नहीं करती है। इसके साथ ही शंकुलता खटन ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हरियाणा के पानीपत से वर्ष 2015 में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की गई थी। लेकिन आज एक महीने से बेटियां सड़क पर धरना दे रही हैं, लेकिन भाजपा सरकार यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण को बचाने में जुटी हुई है।
वहीं कलानौर विधायक ने कार्नाट में कांग्रेस की जीत का हवाला देते हुए कहा की जिस तरह कांग्रेस ने कर्नाटक में जीत हासिल की, उसी तर्ज पर वर्ष 2024 में एक फिर से हरियाणा में कांग्रेस सत्तासीन होगी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा की कमान संभालेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा नंबर वन की पोजीशन पर था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे कई पायदान पीछे धकेल दिया है आज महंगाई चरम पर है भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से युवा बेहाल हैं।
इस दौरान शंकुलतला खटन ने कांग्रेस के वादों को दोहराते हुए कहा कि 2024 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बुजुर्गों को 6000 रूपये पेंशन, 500 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर और 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। इसके साथ ही कर्मचारियों की मांग के अनुसार ओल्ड पेंशन स्कीम भी वर्ष 2024 में फिर से लागू की जाएगी।
वहीं बता दें कि प्रदेश स्तरीय कबीर सम्मेलन का आयोजन 4 जून को रोहतक में किया जाएगा। जिसके लिए आज कलानौर की विधायक शकुंतला खटक रेवाड़ी पहुंची और कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)