विधायक शमशेर सिंह गोगी की वीरेंद्र सिंह को नसीहत, कहा - कांग्रेस में शामिल होना उनके लिए अच्छा होगा
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 05:48 PM (IST)

करनाल : असंध से कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने बीजेपी नेता चौधरी बिरेन्द्र सिंह को सलाह देते हुए कहा उनके हिसाब से वीरेंद्र सिंह को कांग्रेस में शामिल हो जाना चाहिए। कांग्रेस में शामिल होना उनके लिए अच्छा होगा। अगर उन्हें कांग्रेस में कोई पद न भी मिले तो, उनके बेटे आगे भी चुनाव लड़ेंगे तो जीत पक्की है। बीजेपी की टिकट पर लगता नहीं उचाना के लोग उन्हें अब आशीर्वाद देंगे। गोगी ने कहा कांग्रेस में आना नहीं आना उनकी मर्जी लेकिन कांग्रेस पार्टी उनकी पुरानी पार्टी है। बीते दिनों वीरेंद्र सिंह ने बीजेपी जेजेपी के गठबंधन पर एक बयान दिया था, जिस पर कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने ये सब कहा।
हरियाणा में कांग्रेस का संगठन अभी तक नहीं बन पाया, इसपर असंध से विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि अभी तक संगठन नहीं बन पाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात है। संगठन नहीं है, इसका उनके पास कोई इलाज नहीं है, लेकिन जल्द ही सभी नेताओं को बैठकर बातचीत कर संगठन बनाना चाहिए। आज के दिन जनता के समानें सिर्फ दो ही सवाल, एक हरियाणा में कांग्रेस का संगठन नहीं, दूसरा क्या पार्टी के सभी नेता एक साथ हैं। कांग्रेस में सबका नेता सिर्फ एक राहुल गांधी है। उनके दायरे से बाहर जाने की हिम्मत किसी की नहीं।
शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि आज दिल्ली जाकर हरियाणा के नए प्रभारी से मुलाकात कर हरियाणा की राजनीति और 2024 चुनाव को लेकर बातचीत होगी। सत्ता में किस तरह से आया जाए, सब को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए।
गोगी ने कहा जब सत्ता में आएंगे फिर ऊपर नीचे की बात करनी चाहिए। पहले सबको एकजुट होकर राज लाना होगा। कुमारी सैलजा, किरण चौधरी, रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा एक मंच पर प्रेसवार्ता किए जाने के सवाल पर कहा, नौजवानों के मुद्दे CET के अंदर सरकार द्वारा नौजवानों के साथ धोखा किया गया है, इस पर प्रेसवार्ता की गई थी। वहां पर कोई भी राजनीति की बात नहीं कि गई। सबने साथ आकर कहा है हम नौजवानों के साथ हैं, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। बाकी सबका साथ आना अच्छी शुरुआत है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)