मनरेगा मजदूरों को एक साल से नहीं मिली मजदूरी, SDM ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 02:50 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना में मजदूरों ने पिछले एक साल की मजदूरी न मिलने से परेशान होकर एसडीएम अाॅफिस के बाहर प्रदर्शन किया। ये मजदूर गांव कोहला के हैं जिन्होंने पिछले एक साल मनरेगा के तहत मजदूरी का काम किया था। अारोप है कि व मजदूरी लेने के लिए पिछले एक साल से सरपंच व अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोरे अाश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला है। 
PunjabKesari
मजदूरों ने कहा की गांव में मनरेगा के तहत पिछले साल 130 मजदूरों ने काम किया था, लेकिन मजदूरों के मास्टर रोल नहीं बनाए । जब इस बात विरोध किया गया तो महज कुछ मजदूरों को दस दिन की दिहाड़ी देकर चलता कर दिया गया। उनका कहना है कि 100 दिन की 16 लाख रुपए की दिहाड़ी बनती है, जो उन्हें दिलवाई जाए। वहीं एसडीेम साहब अाफिस में नहीं थे लेकिन सभी मजदूरों को उन्होंने फोन पर बात करके अाश्वासन दिया कि जल्द उनकी समस्या का हल किया जाएगा।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static